Cultural Samvaad| Indian Culture and Heritage

सांस्कृतिक संवाद

कल्चरल संवाद भारत की प्राचीन, अविरल संस्कृति एवं उसकी विशाल प्राकृतिक एवं मानवीय धरोहर के अनेकानेक पहलुओं को समझने का एवं उन पर चर्चा करने का एक तुच्छ प्रयास है|  इतिहास के पृष्ठ गवाह हैं की भारत न केवल वीरों की जननी है वरन् अध्यात्म, गणित, विज्ञान, कला एवं दर्शन का मूलभूत स्रोत है| हमारी टीम का मानना है की हमारी बहुरंगी एवं विविध संस्कृति, हमारे राष्ट्र के अनेकता में एकता एवं समभाव के कालातीत पाठ तथा ऋत और धर्म के प्रति भारतवासियों की अर्वाचीन निष्ठा ही हमारी मातृभूमि के उज्ज्वल भविष्य की नींव है| भारत के आधारभूत स्तंभों का अध्ययन कर, उनकी रक्षा करने में तथा आवश्यकता पड़ने पर उनका जीर्णोद्धार करने की इस यात्रा में भागीदार बन, हमें गौरवान्वित करें|