Cultural Samvaad| Indian Culture and Heritage
भारत में शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

Join Cultural Samvaad’s WhatsApp Community

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता प्रदान करने हेतु एवं स्वतन्त्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति – भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में, भारत में हर वर्ष, ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Sanskrit Wishes for Teachers’ Day

डॉ. राधाकृष्णन का जन्म ५ सितम्बर, १८८८ को हुआ था और वे स्वयं एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् थे। ऐसा कहा जाता है कि जब एक बार उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति माँगी, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया परन्तु यह सुझाव दिया की वह दिन सभी शिक्षकों को समर्पित कर देना चाहिए। उनके इसी सुझाव के अनुरूप, १९६२ से, ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

 

S. Radhakrishnan’s Indian Philosophy

Explore Our Popular Articles on Indian Culture and Heritage